भारतीय जनता पार्टी ने आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये मासिक मानदेय देने की घोषणा पर सवाल उठाया। संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा नेता प्रेम शुक्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 वर्षों से मौलानाओं को इसी तरह का लाभ दे रही है। उन्होंने पुजारियों को पहले से ऐसा लाभ न देने के लिए आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष किया। श्री शुक्ला ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल आगामी चुनाव हारने के डर से ये वादे कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने आज ही पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की, जिसमें सत्ता में वापस आने पर दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये मासिक मानदेय देने का वादा किया गया।