मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2025 2:31 अपराह्न

printer

भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए सहयोगियों ने विश्वास व्यक्त किया कि एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होंगे

भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए सहयोगियों ने विश्वास व्यक्त किया है कि एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होंगे। इसके लिए आज मतदान हो रहा है। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सी.पी. राधाकृष्णन भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी कहा कि एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे और पूरी निष्ठा से देश की सेवा करेंगे। श्री रेड्डी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को संविधान पर भरोसा नहीं है और वह हर मुद्दे पर राजनीति करती है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए एकजुट है और उसके सांसद अपने उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के समर्थन में खड़े हैं, जो बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे।

भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन बहुत विनम्र हैं और उनका जीवन उपलब्धियों से भरा है और वह भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे।

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि विपक्ष ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है क्योंकि यह चुनाव लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला