अप्रैल 22, 2024 8:02 अपराह्न

printer

भाजपा नेता जे.पी. नड्डा ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कई जनसभाओं को संबोधित किया

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोरमी, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भिलाई और रायपुर लोकसभा क्षेत्र के चंदखुरी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की है। वहीं, केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है। श्री नड्डा ने कहा कि यदि केन्द्र में फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो आगामी पांच साल में तीन करोड़ आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब और किसान समर्पित सरकार है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास के कई कार्य हुए हैं।