भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अररिया और मुजफ्फरपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। श्री नड्डा ने विपक्षी दल के नेताओं पर जोरदार हमला बोलते हुए उनपर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। श्री नड्डा ने कहा कि कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद आज भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। उन्होंने कहा कि राजद का मतलब आज रिश्वतखोरी, जंगलराज और दलदल हो गया है। श्री नड्डा ने कहा कि इंडी गठबंधन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था करना चाहता है।
तो वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सारण में पार्टी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ी और सुपौल में एनडीए से जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया। श्री सिंह ने कहा कि विपक्षी दल आरक्षण, धर्म और संविधान के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से कांग्रेस और राजद के चाल-चरित्र को समझकर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। भाजपा नेता श्री सिंह ने विरासत कर को लेकर कांग्रेस के एक नेता द्वारा दिये गये बयान की आलोचना की।