मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 8:33 पूर्वाह्न

printer

भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनकी पत्नी मेधा सोमैया को बदनाम करने के आरोप में शिवसेना (यू.बी.टी.) सांसद संजय राउत को 15 दिन की जेल

मुंबई की मझगांव मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने शिवसेना (यू.बी.टी.) सांसद संजय राउत को भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनकी पत्नी मेधा सोमैया को बदनाम करने के आरोप में दोषी ठहराते हुए 15 दिन की जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने राउत को शिकायतकर्ता मेधा सोमैया को मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपये देने का भी आदेश दिया।

   

श्रीमती मेधा ने 2022 में संजय राउत के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। श्री राउत ने मुंबई के पास स्थित मीरा-भयंदर क्षेत्र में शौचालयों के निर्माण में 100 करोड़ रुपये के घोटाले में श्री किरीट सोमैया के शामिल होने का आरोप लगाया था।