तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, गृह राज्यमंत्री बी. संजय कुमार ने हैदराबाद और करीमनगर में डाक्टर बी.आर. आम्बेडकर की प्रतिमाओं की सफाई की। श्री रेड्डी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार डॉक्टर आम्बेडकर के स्वप्न को साकार करने के प्रति स्वयं को समर्पित किया है। गृह राज्यमंत्री बी. संजय कुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति के 12 सांसदों को मंत्री बनाने का श्रेय भी मोदी सरकार को जाता है।
भाजपा ने देशभर के अपने कार्यकर्ताओं को आम्बेडकर की प्रतिमा की सफाई का आह्वान किया था।
राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा और मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी आम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी है।