मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2024 8:09 अपराह्न

printer

भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। दौरे के दौरान श्री शाह वाराणसी के पांच विधानसभा क्षेत्रों के करीब पांच हजार पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। साथ ही पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों से लोकसभा चुनाव में अब तक हुई तैयारियों की जानकारी भी लेंगे। गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी के अनुसार, कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद श्री शाह तुलसी उद्यान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह लोकसभा क्षेत्र के लगभग 50 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इनमें कोर कमेटी, चुनाव संचालन कमेटी, प्रदेश कमेटी और शीर्ष पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।