मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2024 8:10 अपराह्न

printer

भाजपा द्वारा विधायक और संसदीय दल के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों की विभिन्न बैठकें आयोजित की गईं

भारतीय जनता पार्टी के रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आज विधायक और संसदीय दल के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों की विभिन्न बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।  
विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर आगामी तेईस जून से लेकर छह जुलाई तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। यह तय किया गया कि इक्कीस जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मंडल और जिला स्तर पर मनाया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए संगठन के माध्यम से तैयारी में जुट गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला