भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को देशभक्ति गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभर में 150 स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी। आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने घोषणा की कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी इस महीने की 26 तारीख को मनाए जाने वाले संविधान दिवस तक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम गीत राष्ट्रवाद, एकता और ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिरोध की सामूहिक भावना का एक प्रेरक प्रतीक बन गया है।