मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 16, 2024 8:00 अपराह्न

printer

भाजपा दिल्‍ली में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी- दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

 

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लोकसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है और कहा है कि भाजपा संगठन ही पार्टी की ताकत है। उन्‍होंने कहा कि हमारे संगठन की ताकत, वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों के विश्वास यह आश्वस्त करता है कि भाजपा दिल्‍ली में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

उन्‍होंने कहा कि क्‍योंकि दिल्ली में चुनाव छठे चरण में 25 मई को निर्धारित किया गया है, इसलिए वह पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बनाए रखने और अभियान की गति को निरंतर बनाए रखने के लिए चुनावी रणनीति की समीक्षा करेंगे।

वहीं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में लोकसभा चुनाव की तारीख़ों की घोषणा हो गई है और यह लोकतंत्र का महापर्व है। उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के असल मुद्दों पर काम करती है, जनता को सहूलियतें देती हैं। उन्‍होंने अपने पार्टी के उम्‍मीदवारों के लिए वोट की अपील की।

 वहीं दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि इस बार दिल्‍ली में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और गठबंधन के तहत कांग्रेस तीन सीटों पर अपने  प्रत्‍याशी उतारेगी जिसकी घोषणा जल्‍द की जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला