भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को डराने धमकाने की शिकायत की है।
तरुण चुघ सुधांशु त्रिवेदी और कुछ अन्य भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज निर्वाचन आयोग पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज की। बाद में मीडिया से बातचीत में श्री चुघ ने आरोप लगाया कि त़ृणमूल पश्चिम बंगाल में माहौल खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग से अनुरोध् किया गया है कि वह स्थिति को देखते हुए राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे। आयोग से मतदाताओं की सुरक्षा की भी अपील की गई है।
पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। पार्टी ने राहुल गांधी के उस बयान पर आपत्ति उठाई है जिसमें उन्होंने भाजपा पर एक भाषा एक नेता की नीति अपनाने का आरोप लगाया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी भाषा के आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।