भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदाताओं के बीच जाने और उन्हें विकसित भारत एजेंडा के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया। बेंगलुरू में आज पांच लोकसभा क्षेत्रों के शक्ति प्रमुखों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जहां विकसित भारत को बढावा देती है, वहीं इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार को बढावा देता है।
श्री शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता को बताएं कि किस तरह यूपीए के दस साल के शासन के दौरान बारह लाख करोड़ रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ था। वहीं, एनडीए ने दस साल में देश को पांचवीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनाया है और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।