भारतीय जनता पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने निर्वाचन आयोग की महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग निश्चित रूप से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराएगा।
उन्होंने झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराने के लिए भी आयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए सदैव तैयार है।
कांग्रेस महासचिव के0 सी0 वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी को विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में जीत का भरोसा है।