मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 18, 2024 3:23 अपराह्न

printer

भाजपा के 9 विधायक विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी नोटिस का जवाब प्रस्तुत करेंगे

भाजपा के 9 विधायक विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी नोटिस का जवाब आज प्रस्तुत करेंगे। जिसके लिए भाजपा विधायक दल की बैठक आज विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में रखी गई है। बैठक में इस मामले में भाजपा विधायकों की राय के बाद ही नोटिस का जवाब विधानसभा अध्यक्ष को दिया जाएगा। विधानसभा सचिवालय की तरफ से बीते दिनों कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी की एक शिकायत पर भाजपा के 9 विधायकों इंद्र सिंह गांधी, विपिन सिंह परमार, विनोद कुमार, हंसराज, सतपाल सिंह सत्ती, दीपराज, त्रिलोक जम्वाल, लोकेंद्र कुमार और सुरेंद्र शौरी को नोटिस जारी किए गए थे। संविधान के अनुच्छेद-194 के तहत जारी नोटिस में विधानसभा बजट सत्र के दौरान इन सदस्यों के आचरण से कार्यवाही में बाधा और अन्य सदस्यों के विशेषाधिकार हनन का आरोप है।