मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 1:03 अपराह्न

printer

भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में गढ़वा से चुनावी अभियान की शुरुआत की

भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में गढ़वा से चुनावी अभियान की शुरुआत की। चेतना मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते श्री मोदी ने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा है कि एक बार फिर भाजपा.एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड में हर तरफ रोटी.बेटी.माटी की पुकार की एक ही गूंज है। प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में बेहतर सुविधाओं के लिएए किसानों और उद्यागों को बल देने के लिए केन्द्र सरकार हर कोशिश कर रहा है लेकिन जेेएमएम सरकार ने विकास के हर काम में रोड़े अटकाने की कोशिश की है । उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से प्रदेश में विकास भी डबल गति से होगा। श्री मोदी ने कहा कि एक तरफ भाजपा का गारंटी पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड वहीं दूसरी तरफ झामुमोए कांग्रेसए आरजेडी के झूठे वादे हैं ।सभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी संबोधित किया। उन्होंने विधि. व्यवस्था समेत कई मुद्दांे पर हेमंत सरकार पर हमला बोला।