मई 30, 2024 8:18 अपराह्न

printer

भाजपा के शासनकाल में देश की अर्थव्‍यवस्‍था में अप्रत्‍याशित उथल-पुथल देखी गई है- पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि भाजपा के शासनकाल में देश की अर्थव्‍यवस्‍था में अप्रत्‍याशित उथल-पुथल देखी गई है। पंजाब में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लिखे पत्र में डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन के दौरान जी डी पी की औसत दर 6 प्रतिशत से कम हो गई है। उन्‍होंने दावा किया कि कांग्रेस-यूपीए के शासनकाल में जी डी पी की वृद्धि दर लगभग 8 प्रतिशत थी। उन्‍होंने लोकसभा चुनाव के प्रचार में आपत्तिजनक बयान देने के लिए प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी की आलोचना की।

इस बीच, भाजपा ने डॉक्‍टर मनमोहन सिंह के बयान पर कहा है कि उनके शासन के समय अर्थव्‍यवस्था नीतिगत उथल पुथल का सामना कर रही थी और विश्‍व की पांच सबसे कमजोर अर्थव्‍यवस्‍थाओं में मानी जाती थी। पार्टी प्रवक्‍ता सैयद जफर इस्‍लाम ने नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान मुद्रास्‍फीति की दर दहाई के आंकडे में थी। श्री इस्‍लाम ने कहा कि बैंकों में फंसे कर्जों की संख्‍या अधिक थी और बैंकिंग क्षेत्र खराब स्थिति में पहुच गया था। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता लोकसभा चुनाव में हार के डर से श्री मोदी पर आरोप लगा रहे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला