अप्रैल 25, 2024 7:56 अपराह्न

printer

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस पर बाबा साहेब के सामाजिक न्याय के विचार का अपमान करने का आरोप लगाया

 

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता श्री मोदी ने कांग्रेस पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर और उनके सामाजिक न्‍याय के विचार का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि इसीलिए कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत कर रही है। उत्‍तर प्रदेश के आगरा में एक चुनाव रैली में श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अन्‍य पिछड़ा वर्ग को लुभाने के लिए ही साथ आए हैं। बाद में बरेली जिले के आँवला में श्री मोदी ने एक अन्‍य चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की नजर आम जनता के पैसे पर है। श्री नरेंद्र मोदी ने शाम में शाहजहांपुर की जनता से देश को सशक्‍त बनाने के लिए मतदान करने का आह्वान किया। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के कल्‍याण के लिए कार्य कर रही है।

इस बीच, प्रदेश में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखीमपुर खीरी और इटावा में चुनावी सभाएं की। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले भ्रष्टाचार के बहुत से मामले सामने आते थे लेकिन योगी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर कोई प्रश्‍न नहीं उठा सकता। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित है और सीमा क्षेत्र में विभिन्‍न विकास कार्य प्रगति पर है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कन्‍नौज से अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उन्‍होंने दावा किया कि इस बार कन्‍नौज की जनता उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाएगी। बहुजन समाज पार्टी के समन्वयक आकाश आनंद ने आज आजमगढ़ और वाराणसी में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अविनाश पांडेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में बैठक की।