भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री का पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करते ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की सत्रहवीं किस्त जारी की है। लगभग बीस हजार करोड़ रुपये की ये किस्त नौ करोड़ तीस लाख किसानों को जारी की गई है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का पहला निर्णय, किसानों के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में उनकी सरकार, कृषि क्षेत्र और किसान कल्याण के लिए और प्रतिबद्धता से कार्य करेगी।
इससे पहले, भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कल नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मंत्रिमंडल में इकतीस कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और छत्तीस राज्य मंत्री सहित कुल बहत्तर मंत्रियों ने शपथ ली। नई केंद्रीय मंत्रिपरिषद में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और जे.पी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, मनोहरलाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सहित 31 कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सांसद तोखन साहू ने भी शपथ ली।
Site Admin | जून 10, 2024 8:14 अपराह्न
भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री का पदभार संभाल लिया है
