भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार और संदेशखाली पीड़ितों में से एक से फोन पर बात की और उन्हें शक्ति स्वरूपा बताया। श्री मोदी ने उनसे लोकसभा चुनाव प्रचार की तैयारियों पर चर्चा की। बशीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार ने संदेशखाली में महिलाओं को होने वाली कठिनाइयों को श्री मोदी के साथ साझा किया और कहा कि वह वहां लोगों की जीवन स्थितियों में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करेंगी।