भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज पिथौरागढ़ और देहरादून के विकासनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में पिथौरागढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि उत्तराखण्ड में पिछले दस वर्षों में विकास के कार्य धरातल पर नज़र आ रहे हैं। भाजपा की नीतियों का जिक्र करते हुए जे.पी.नड्डा ने कहा कि उत्तराखण्ड सहित पूरे देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले दस वर्षों में विभिन्न कार्य किए, जिससे आम जनता को फायदा मिला।
इस बीच, श्री नड्डा ने देहरादून के विकासनगर में टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मालाराज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब देश में राजनीति की परिभाषा बदल गई है। उन्होंने कहा कि देश अब जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति नही करता, बल्कि देश में अब विकासवाद की राजनीति होती है। इस दौरान उन्होंने रैली में जनता से भाजपा को राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने का आह्वान किया। गौरतलब है कि श्री नड्डा आज अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। वे हरिद्वार में कल भाजपा के समर्थन में आयोजित एक रोड शो में हिस्सा लेंगे।