प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी कामेश्वर चौपाल की मृत्यु पर दुख प्रकट किया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि की श्री चौपाल एक समर्पित राम भक्त थे जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वे दलित समुदाय से संबंद्ध थे और उन्हें समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के लिए काम करने के वास्ते हमेशा याद किया जाएगा। श्री मोदी ने दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।