उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उन्नाव जिले में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग सपा सरकार के शासन में प्रदेश की बदतर कानून व्यवस्था को अब भी नहीं भूले हैं। श्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई और शाहजहांपुर जिलों में भी जनसभाओं को संबोधित किया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कन्नौज के गौरी शंकर मंदिर में दर्शन किये। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है। वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सवाल किया कि दो चरण का मतदान पूरा होने के 11 दिन बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करने का आखिर क्या मतलब है।
वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज शाम रायबरेली पहुंचीं, जहां वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दे रही हैं।