भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। कल रांची एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री चाईबासा जाएंगे जहां वे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वापस रांची आकर राजभवन जाने के क्रम में वे रोड शो करेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद चार मई को पलामू और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में उनकी चुनावी सभा प्रस्तावित है। इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की जा रही है।
Site Admin | मई 2, 2024 9:33 अपराह्न
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर
