मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2024 7:42 अपराह्न

printer

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में जनसभा को किया संबोधित

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत धमतरी नगर में आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार के साथ ही नक्सली हिंसा पर भी काबू पाया गया है। श्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब तेजी से कम हो रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहेंगे। श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। राज्य में रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, कांकेर लोससभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग, महासमुंद की प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी और रायपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल सहित वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती जिले के ग्राम जेठा में भी आमसभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस यह दुष्प्रचार करती रहती है कि भाजपा संविधान बदल देगी या आरक्षण खत्म कर देगी। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि कोई भी देश का संविधान नहीं बदल सकता। श्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करती रही। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी, सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण है।
श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार खेती में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने में जुटी हुई है। ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक से खेती की लागत कम होगी और इस ड्रोन क्रांति का नेतृत्व महिलाएं करेंगी। इसके लिए महिलाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का है। इससे स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े सहित कार्यकर्ता और बारह विधानसभा क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी आज शाम रायपुर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद वे कल सुबह अंबिकापुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंबिकापुर नगर में आमसभा को संबोधित करेंगे।