भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2024 का यह चुनाव 21वीं सदी के भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। श्री मोदी आज मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि नये भारत के निर्माण का मिशन है।
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रही है और देश के हर शहर और गांव को प्राथमिकता दे रही है। बुनियादी ढांचे के विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश में आधुनिक बुनियादी ढांचे पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। भाजपा ने समाज के उस दलित-पिछड़े-आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया है, जो पिछली सरकार के दौरान अपने अधिकारों से भी वंचित थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गोविंद गुरु जैसे क्रांतिकारी को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा तक नहीं दिया जबकि हमारी सरकार ने गोविंद गुरु को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिया और टंट्या मामा का सम्मान किया। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पहली बार जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत की गई। श्री मोदी ने विदेश नीति की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों में जाती थी लेकिन आज समय बदल गया है और दुनिया के बड़े-बड़े देश अपने मुद्दों पर बात करने के लिए भारत आते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की यह स्थिति देखकर हर भारतीय का मनोबल बढ़ता है।