मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 22, 2025 7:52 अपराह्न

printer

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की कडी आलोचना की है और आरोप लगाया है कि वह दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार समझकर हर रोज नई-नई घोषणाएं कर रही है। श्री मोदी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह राष्‍ट्रीय राजधानी में लोगों के लिए पानी जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी करने में विफल रही है। दिल्‍ली में सत्‍ताधारी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए श्री मोदी ने कहा कि दिल्‍ली में शराब उपलब्‍ध है लेकिन पानी नहीं। दूसरी ओर टैंकर माफिया फलफूल रहे हैं। श्री मोदी ने यह बात, मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत नमो ऐप के जरिये भारतीय जनता पार्टी के बूथ-स्‍तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान कही। उन्‍होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर शहर के लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।

श्री मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कडी आलोचना करते हुए मुख्‍यमंत्री के रूप में अपने आवास पर बेतहाशा धन खर्च करने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी सरकार पर यह सवाल भी उठाया कि वह शहर में आयुष्‍मान भारत योजना को लागू नहीं कर रही है। बातचीत के दौरान श्री मोदी ने यमुना नदी में प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया और आम आदमी पार्टी को इस बारे में उसके वायदों की याद दिलाई।

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर राष्‍ट्रीय राजधानी में रह रहे पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ षडयन्‍त्र का आरोप भी लगाया। उन्‍होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आम आदमी पार्टी का पर्दाफाश करें और लोगों के बीच भाजपा के संकल्‍पों को लोकप्रिय बनायें। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे दिल्‍ली में रिकॉर्ड मतदान सुनिश्चित करें और प्रत्‍येक बूथ पर भाजपा के लिए पचास प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने का लक्ष्‍य रखें। उन्‍होंने केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न कल्‍याण योजनाओं के लाभ भी गिनायें।

शहर के विभिन्‍न हिस्‍सों से बूथस्‍तर के कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के सांसदों, विधायकों, पार्षदों और पार्टी पदाधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला