मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 2:12 अपराह्न

printer

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्‍ट्रीय जनता दल गठबंधन ने झारखंड में कुशासन, भ्रष्टाचार और माफियावाद को बढ़ावा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में समृद्धि के बावजूद विकास का अभाव है और बेरोजगारी चरम पर है।

   

दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि एनडीए कार्यकाल के दौरान झारखंड के हितों की अनदेखी की गई है। पलामू के हुसैनाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने राज्य की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं बंद कर दी हैं।