अप्रैल 4, 2024 9:05 अपराह्न

printer

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल  में रैली को संबोधित किया

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में संदेशखाली की घटनाओं में आरोपी को बचाने की पूरी कोशिश करने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की है। कूचबिहार में चुनावी जनसभा में श्री मोदी ने कहा कि केवल भाजपा ही महिलाओं पर अत्याचार रोक सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय योजनाओं को लागू न करने की अनुमति देने के लिए भी तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दी गई राशि के बावजूद कई परियोजनाएं समय पर पूरी नहीं हुई हैं। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उसने दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन भाजपा ने ही 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए कठिन परिश्रम किया है। यह पार्टी की निष्ठा और उसकी सही नीयत के कारण संभव हुआ है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में लोगों को गुमराह कर रही है। श्री मोदी ने कूचबिहार के रासलीला मैदान में यह भी कहा कि संदेशखाली के अपराधियों को शेष जीवन जेल में बिताना होगा।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कूचबिहार के माथाभांगा में जनसभा में कहा कि वे नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू नहीं करेंगी। उन्होंने जलपाईगुड़ी में माल बाजार में भी एक जनसभा में भाग लिया।

प्रधानमंत्री मोदी अब रविवार को दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल जाएंगे।