मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 22, 2024 8:04 अपराह्न

printer

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां से भाजपा के रामवीर सिंह बिधुड़ी चुनावी मैदान में है। इस दौरान अपने संबोधन में, श्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत के लोगों ने कांग्रेस मॉडल और भाजपा मॉडल का फर्क देखा है। उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 60 साल तक भारत के सामर्थ्य के साथ अन्याय किया है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस हर दिन 12 किलोमीटर ही हाइवे बनवा पाती थी, जबकि मोदी सरकार हर रोज करीब 30 किलोमीटर हाइवे बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन के लोग सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उच्च संस्थानों में एससी, एसटी, ओबीसी, आदिवासी लोगों का हक छीनने का काम किया।

इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान चुनाव लड़ रहे है।