भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में एनडीए के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी जनसभा ताम्र प्रतिभा मैदान में होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। एसएसपी किशोर कौशल और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग लगातार सभा स्थल की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। रांची, लोहरदगा और अन्य जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स घाटशिला भेजे गये हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम का गठन किया है। सभा स्थल पर सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी मौजूद रहेंगे। सिविल सर्जन ने टीम बना कर डॉक्टरों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी है।
Site Admin | मई 18, 2024 8:18 अपराह्न
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल झारखंड दौरे पर