भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की तमिलनाडु की यात्रा पर पहुंचे और चेन्नई में रोडशो किया। वह शाम को विशेष विमान से चेन्नई पहुंचे तथा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ० तमिलिसाई सौंदराराजन, पॉल कनागराज और विनोज पी सेल्वम के लिए वोट मांगे। ये उम्मीदवार चेन्नई-दक्षिण, चेन्नई-उत्तर और चेन्नई-मध्य लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। दो किलोमीटर लम्बा यह रोडशो पानागल पार्क से शुरू हुआ और तेयनमपेट के एल्डेम्स रोड पर संपन्न हुआ। श्री मोदी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई और अन्य गणमान्य व्यक्ति थे। इसके बाद श्री मोदी वेल्लोर के लिए रवाना होंगे और एक जनसभा में कल भाजपा और सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।
द्रविण मुनेत्र कडगम के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मदुरई में आई एन डी आई ए गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने मदुरई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की और कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के माध्यम से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। श्री स्टालिन ने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों को हमेशा से अपर्याप्त धन मिलता है। उन्होंने अन्ना द्रमुक की भी आलोचना की और कहा कि वह अपने चार वर्ष के शासनकाल के दौरान निष्क्रिय रही थी।