मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2024 2:23 अपराह्न

printer

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और युवा लड़ाकों के हाथों में बंदूकें थमाने का आरोप लगाया है। जम्‍मू के पालोउरा में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कश्‍मीरी लोगों, विशेषकर युवाओं से ऐसे दलों के पक्ष में मतदान नहीं करने की अपील की। उन्‍होंने यह भी कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव सर्वोच्‍च न्‍यायालय की ओर से घोषित तारीखों पर ही कराये जाएंगे। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने कहा था कि जम्‍मू-कश्‍मीर में सितंबर 2024 में विधानसभा चुनाव कराये जाएंगे। श्री शाह ने यह भी कहा कि अब आतंकवाद मृत्‍युशैया पर है और पत्‍थरबाजी, बंद के आह्वान तथा सडकों पर प्रदर्शन इतिहास बन चुके हैं।

डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज एक विधान एक प्रधान, एक निशान का उनका सपना साकार हो गया है।