भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रांची पहुंचेंगे। वे पार्टी नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्री शाह कल पूर्वी सिंहभूमि जिले के घाटशिला के धालभूमगढ़, हजारीबाग जिले के बरकठा और चतरा जिले के सिमरिया में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
इस बीच, राज्य में चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है। सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन और विपक्षी एन.डी.ए. के नेता लोगों से संपर्क करने में जुटे हैं। भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वो राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर-एन.आर.सी. लागू करेगी।
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान के खिलाफ है। श्री वेणुगोपाल ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाएगी।
राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरण में होंगे। पहले चरण में 13 नवम्बर को 43 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 20 नवम्बर को 38 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 23 नवम्बर को होगी।