मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 9, 2024 5:50 अपराह्न | असम- अमित शाह

printer

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- पिछले 10 वर्षों के दौरान असम और पूर्वोत्‍तर राज्यों का इतना विकास हुआ है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ

 

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान असम और पूर्वोत्‍तर राज्यों का इतना विकास हुआ है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। वे असम में लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र के चुकुली भोरिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने  असम के प्रति लापरवाही और असंवेदनशीलता के लिए कांग्रेस की आलोचना की। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि आज पूर्वोत्तर भारत सफलता की कहानी बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में कई शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं और नौ हजार 500 से अधिक उग्रवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। बेहतर सुरक्षा स्थिति के कारण, पूर्वोत्तर के 80 प्रतिशत हिस्से से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम हटा लिया गया है।     लखीमपुर संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा है और मौजूदा सांसद प्रदान बरुआ लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार उदय शंकर हजारिका से है। श्री शाह शाम को तिनसुकिया शहर में चालिहा नगर से थाना चारियाली तक एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। तिनसुकिया शहर डिब्रूगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भाजपा उम्‍मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य के तीन अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ लखीमपुर और डिब्रूगढ़ में  पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है।