मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 7:41 अपराह्न

printer

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी पिछले एक दशक में दिल्ली के लिए आपदा बन गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे देश में प्रगति हुई, लेकिन दिल्ली में विकास की गति धीमी पड़ गई। श्री शाह ने आज नई दिल्ली में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली के लोगों का कभी भला नहीं कर सकती, क्योंकि ये केवल वोट बैंक के लिए वादे करती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरे देश में 3 करोड़ 58 लाख से अधिक लोगों को घर मिले हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल की वजह से दिल्ली के लोगों को ये घर नहीं मिले। उन्होंने आश्‍वस्‍त किया कि भाजपा सरकार झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले हर परिवार को पक्का घर देगी। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 10 लाख रुपये तक और 70 वर्ष से कम आयु के लोगों को 5 लाख रुपये तक की नि:शुल्‍क चिकित्सा सहायता का भी वादा किया।