मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 24, 2024 7:03 अपराह्न

printer

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिेंह ठाकुर ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री की आलोचना की

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिेंह ठाकुर ने पंजाब में जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत के बावजूद पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के प्रदेश में न होने को लेकर आलोचना की है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि दिल्ली में मौजूद श्री भगवंत मान ने इस घटना पर न तो कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही जांच शुरू की गई है। श्री ठाकुर ने कहा कि देश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में तमिलनाडु की मंत्री अनीता राधाकृष्णन की आपत्तिजनक टिप्पणी पर श्री ठाकुर ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग अपना विवेक खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी अमर्यादित बातों के लिए कोई जगह नहीं है। श्री ठाकुर ने कहा कि इस बयान के लिए इंडी गठबंधन को माफी मांगनी चाहिए।