मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 29, 2025 2:32 अपराह्न

printer

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा- महागठबंधन दल पर नहीं किसी का विश्वास

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने दरभंगा के अलीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस  अवसर पर उन्‍होंने कहा कि एनडीए सरकार ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मधुबनी पेंटिंग को बढ़ावा देकर इसे वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति के कारण प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश ने इस खतरे का कड़ा जवाब दिया है।

 

इस बीच, दरभंगा के ही हायाघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महागठबंधन दल – राष्ट्रीय जनता दल – राजद और कांग्रेस – सुशासन का वादा कर रहे हैं, लेकिन कोई उन पर विश्वास नहीं करता। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार भ्रष्टाचार के मामलों में फंसा हुआ है और राजद के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के कारण बिहार की छवि धूमिल हुई है।

 

ऑल इंडिया मजलिसे इत्‍तेहादुल मुस्लेमिन – एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज के बहादुरगंज में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पास सीमांचल क्षेत्र के विकास का एक रोडमैप है। श्री ओवैसी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी को इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो वह बाढ़ की समस्या का समाधान ढूंढने के लिए काम करेंगे।