भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि शाह आज पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रामबन, किश्तवाड़ और पद्दार में एक-एक रैलियों को संबोधित करेंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है, ऐसे में बीजेपी का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 20 सितंबर को जम्मू का दौरा करेंगे और मंदिरों के शहर में एक मेगा रोड शो में भाग लेंगे।