केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जयपुर में एक रैली में जम्मू-कश्मीर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की कड़ी आलोचना की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि यह सुनना शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है कि कश्मीर से क्या रिश्ता है। श्री शाह ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी को याद दिलाना चाहेंगे कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और प्रत्येक राज्य और नागरिक का जम्मू-कश्मीर पर वैसा ही अधिकार है, जैसा जम्मू-कश्मीर के लोगों का शेष भारत पर है। उन्होंने कहा, कांग्रेस को यह नहीं पता कि कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए राजस्थान के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा, ऐसे बयानों से देश की एकता और अखंडता की परवाह करने वाले हर देशभक्त नागरिक को ठेस पहुंचती है।