भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पार्टी पदाधिकारियों को नाराज नेताओं से मिलने के निर्देश दिए हैं। श्री संतोष ने रांची में पार्टी की बैठक के दौरान कहा कि नाराज नेताओं की बातों को सुनकर उन्हें रोकने की कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कई नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा चुके हैं, जिससे आम लोगों में गलत सन्देश गया है।
Site Admin | अक्टूबर 23, 2024 10:51 पूर्वाह्न
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पार्टी पदाधिकारियों को नाराज नेताओं से मिलने के निर्देश दिए
