मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2024 6:36 अपराह्न

printer

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने  आज पटना में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बिहार में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अलावा पार्टी के सभी सांसद, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए । भाजपा ने दो माह के भीतर बिहार में एक करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है । श्री नड्डा ने पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रभारी और अन्य सदस्यों से इसमें तेजी लाने को कहा।
 
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि अध्यक्ष ने संगठन से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।
 
इससे पहले श्री नड्डा भाजपा के खेल प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग श्रेणी के कई पैरालिंपियन और खिलाड़ियों को सम्मानित किया।