मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 23, 2024 4:12 अपराह्न

printer

भाजपा के प्रेरणा स्रोत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर आज देशभर में पार्टी की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भाजपा के प्रेरणा स्रोत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर आज देशभर में पार्टी की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के मोरहाबादी स्थित सिद्दू कान्हू पार्क में ’एक वृक्ष मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश में वृक्षारोपण की जा रही है। श्री मरांडी ने कहा कि जिस तरह अभी देश में पर्यावरण के हालात हैं, ऐसे में हर व्यक्ति को वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने आज रांची के जगन्नाथपुर इलाके में स्थित लीची बगान में पौधारोपण किया। इस मौके पर प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बावरी और हटिया विधायक नवीन जायसवाल समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आज रांची के नामकुम में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेकेंडरी एग्रीकल्चर परिसर में पौधरोपण किया।