भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज अयोध्या जिला चिकित्सालय में सामूहिक दुराचार से प्रभावित पीड़िता से मुलाकात की। बाद में प्रतिनिधिमंडल के सदस्य नरेन्द्र कश्यप ने अपराध को अमानवीय बताते हुए समाजवादी पार्टी की इस बात की निंदा की कि वे आरोपियों के साथ खड़ी है।
उधर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भदरसा कस्बे पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य करने वाले व्यक्ति के खिलाफ राज्य सरकार की कठोर कार्रवाई स्वागत योग्य है।
साध्वी निरंजन ज्योति ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की इस मामले में डीएनए टेस्ट कराने वाले बयान को शर्मनाक बताया।