पंजाब में भाजपा के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने से रोके जाने की शिकायत के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। राज्य भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चंडीगढ़ में मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में अपने उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर भी आशंका व्यक्त की।