मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 1, 2024 7:51 अपराह्न

printer

भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने अपने अपने पोलिंग बूथ में मतदान किया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विजयपुर बिलासपुर में परिवार के साथ मतदान किया। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने परिवार के साथ नाहन , नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बूथ संख्या 44 मुरगाह सिराज में मतदान किया।

इसी प्रकार से केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर सांसद प्रत्याशी हमीरपुर ने बूथ संख्या 7 समीरपुर, मंडी से कंगना रनौत ने बूथ संख्या 78 भांबला, शिमला से  सुरेश कश्यप ने गागल शिरको और कांगड़ा से डॉ राजीव भारद्वाज ने बूथ संख्या 82 जसूर में परिवार के साथ मतदान किया। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा की यह दिन प्रजातंत्र का उत्सव है। मुझे अपने बूथ पर सबसे प्रथम वोट डालने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ, इस अवसर पर गांववासीयों, दोस्तो से मुलाकात भी हुई। हम सभी को इस पर्व में भाग लेना है और प्रजातंत्र को मजबूत बनाना हैं। 
नड्डा से कहा की हमें यह मतदान सशक्त, समर्थ, कुशल, अतमनिर्भत भारत ने निर्माण के लिए है और देश को मजबूग बनाने का चुनाव है।