भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन ने आज रायपुर में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और पार्टी कोरग्रुप की बैठक ली। बैठक में श्री नबीन ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और नगरीय निकाय चुनाव के अलावा हर-घर तिरंगा अभियान और विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी ग्यारह से चौदह अगस्त तक हर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाए।
इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अग्रणी भूमिका निभाएं। साथ ही तेरह से पन्द्रह अगस्त तक हर कार्यकर्ता सभी घर और व्यावसायिक केन्द्रों में हर-घर तिरंगा फहराने के लिए आगे आएं। उन्होंने यह भी कहा कि इन कार्यक्रमों में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि वे राष्ट्रीय एकता की भावना से ओत-प्रोत रहें।
श्री नबीन ने कहा कि चौदह अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस है। इस अवसर पर संगोष्ठी और सम्मेलन का आयोजन किया जाएं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की तैयारी और सफल आयोजन के लिए आगामी आठ से दस अगस्त तक प्रदेश के सभी जिला और मंडल स्तर पर बैंठकें आयोजित की जाएं। बैठक को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने भी संबोधित किया।