मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 7, 2024 8:14 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

भाजपा के कलस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी के साथ ही संगठन के जिला अध्यक्षों की बैठक आज छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई

भारतीय जनता पार्टी के कलस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी के साथ ही संगठन के जिला अध्यक्षों की बैठक आज छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा ने लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में शानदार सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में चार सौ इकतालीस सीटों पर चुनाव लड़ा और दो सौ चालीस सीटों पर जीत हासिल की। इस तरह भाजपा की जीत का प्रतिशत लगभग पचास प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक छत्तीसगढ़ की बात है, तो बीते वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चौव्वन सीटों पर जीत हासिल की थी और इस चुनाव में अड़सठ विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली है। जबकि कांग्रेस केवल बाईस विधानसभा क्षेत्रों में ही बढ़त बना पाई। 

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला