मई 15, 2024 1:44 अपराह्न

printer

भाजपा की कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में विरोध प्रदर्शन किया

भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी की ओर से राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में राजधानी दिल्‍ली में विरोध प्रदर्शन किया। महिला कार्यकर्ताओं ने तख्तियां दिखाकर और नारे लगाकर प्रदर्शन किया। उन्‍होंने केजरीवाल पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्‍यक्षवीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि महिला सुरक्षा की बात करने वालीदिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्‍यक्षस्वाति मालीवाल स्वंय सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इस पूरे मामले पर चुप हैं। श्री सचदेवा ने कहाइस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश है और अगर पुलिस इसकी जांच करती है तो जरूर कुछ चौंकाने वाले तथ्यसामने आ सकते हैं।  

श्री केजरीवाल के निजी सहायक ने पिछले सप्‍ताह स्‍वाति मालीवाल के साथ दुर्व्‍यवहार किया था। आम आदमी पार्टी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला