भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर वायु प्रदूषण सहित अन्य जनहित मुद्दों पर चर्चा से बचने का आरोप लगाते हुए आज दिल्ली विधानसभा से वॉकआउट किया। तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर, भाजपा विधायकों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ़ नारेबाज़ी की।
आम आदमी पार्टी विधायक कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा सदस्यों ने बस मार्शलों के मुद्दे पर चर्चा करने से बचने के लिए विधानसभा से वॉकआउट किया।
विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर चर्चा नही करना चाहती। उन्होंने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है।