भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय के सहायता केंद्र में राज्य सरकार के मंत्री और संगठन पदाधिकारी आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। कल आठ अगस्त को वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
वहीं, नौ अगस्त को महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जनसमस्याओं का निराकरण करने प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगी।